कासगंज (सू0वि0)। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रीमैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत पात्र छात्र छात्राओं द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन पत्रों का कुछ शिक्षण संस्थाओं द्वारा अपनी लाॅगिन आईडी से न तो डाटा अग्रसारित किया गया है और न ही आवेदन पत्रों की हार्डकापी कार्यालय में जमा की गई है।
उक्त जानकारी देते हुये जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुरेश चन्द्र द्वारा समस्त प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि आॅनलाइन डाटा को नेशनल स्कालरशिप पोर्टल की वेबसाइट से अग्रसारित कर छात्र छात्राओं के आवेदन पत्र समस्त प्रमाण पत्रों के साथ अन्तिम तिथि 05 फरवरी 2021 से पूर्व कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। छात्रवृत्ति योजना में शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित शिक्षण संस्थान ही उत्तरदायी होंगे।
प्रधानमंत्री किसान समाधान दिवस का आयोजन ब्लाकों पर 03 फरवरी तक
कासगंज (सू0वि0)। उप कृषि निदेशक कासगंज द्वारा अवगत कराया गया है किद जनपद के समस्त विकास खण्डों के राजकीय कृषि बीज गोदामों पर प्रधानमंत्री किसान समाधान दिवस का आयोजन 01 फरवरी से 03 फरवरी तक किया जा रहा है। इन समाधान दिवसों में किसानों का आधार नम्बर एवं आधार के अनुसार नाम का संशोधन किया जायेगा। इस कार्य के सफल संचालन हेतु विकास खण्ड वार कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। क्षेत्रीय किसान इस अवसर का लाभ उठायें।