कासगंजः उ0प्र0 में शिक्षा के क्षेत्र में लागू सरकार की योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ाये जाने तथा पठ्न-पाठ्न के स्तर में वृद्धि लाने, सरकार की योजनाओं में मुख्य रूप से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मिशन शक्ति, इन्स्पायर्ड अवार्ड योजना, छात्रवृत्ति से सम्बन्धित योजनाओं, प्रोजेक्ट अलंकार, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा समुचित जानकारी दिये जाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 26.06.2022 को दिन रविवार को विकास भवन स्थित विवेकानन्द सभागार में अपरान्ह्न समय 04.00 बजे बैठक आहूत की गयी है।
उक्त जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0सिंह ने दी है।
——–