कासगंज। भाजपा के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ ने शहर के मोहल्ला खेडिया वेद नगर में स्वास्थ्य शिविर लगाया। शिविर में डा. प्रमोद वर्मा, डा. मारुती माहेश्वरी ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की, साथ ही उन्हें दवा भी वितरित की। शिविर का आयोजन निकाय प्रकोष्ठ के नगर संयोजक विकास अवस्थी ने कराया। इस दौरान रमेश साहू, कौशल साहू, नवल कुलश्रेष्ठ, डा. शशिलता चौहान, राकेश अग्रवाल, रामनिवास राजपूत, दुर्गेश माहेश्वरी, जमुना प्रसाद बघेल, सोहन लाल बघेल, पीयूष बघेल, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।