*गंजडुंडवारा।* निपुण भारत लक्ष्य निर्धारण के उपरांत बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक टी एल एम मेले का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुजावलपुर पर किया गया।मेले का शुभारंभ व उद्घाटन सुजावलपुर के ग्राम प्रधान समसुल इस्लाम एवं उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अलीम रज़ा ने सँयुक्त रूप सेकिया,मेले में ब्लॉक गंजडुंडवारा के अनेक विद्यालयों ने शिक्षण सहायक सामग्री का भरपूर प्रदर्शन किया अनेक मनमोहक और बच्चों की पहुंच में आने वाली शिक्षण सामग्री और निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक सामग्री का साजसज्जा के साथ सभी विद्यालयों ने प्रदर्शन किया किया।

खंड शिक्षा अधिकारी अंकित मिश्रा द्वारा मेले का सर्वेक्षण कर सभी के किये गए कार्यों की सराहना की गईऔर ए आर पी राकेश कुमार एवं रविन्द्र कुमार द्वारा मेले में सर्वश्रेष्ठ 3 विद्यालयों को चिन्हित किया गया और अन्य विद्यालयों को प्रोत्साहित किया गया।मेले के आयोजन में सक्रिय रूप से आयोजक दुशासन कुमार,सचिन कुमार, मुहम्मद अनीस,अजय कुमार,योगेंद्र कुमार,राजेश शर्मा ,विजेंद्र,की भूमिका रही,मेले में यशपाल सिंह,मुनव्वर हुसैन,जितेंद्र सिंह,मु०अली ताज,अतहर खां, मु०नफ़ीस खां, अकरम,मु०बबलू खां,लियाकतअली,शिप्रा,लीलाधर,सीमा गुप्ता एवं अनेक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *