जिले में कल से चलाया जायेगा विशेष सफाई अभियान
कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि जिले के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार 28 अगस्त से विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। जो सामुदायिक शौचालय स्वयं सहायता समूहों को हैण्डओवर कर दिये गये हैं उन्हें नियमित चैक किया जाये कि संचालित हैं या नहीं। जिन शौचालयों का कार्य अधूरा है उन्हें शीघ्रता के साथ पूरा कराया जाये।
जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत शौचालयों की कार्य प्रगति व धनराशि लाभार्थियों के खातों में प्रेषित किये जाने की समीक्षा के दौरान प्रत्येक एडीओ पंचायत को निर्देश दिये कि अवशेष लाभार्थियों के बैंक खातों में यथाशीघ्र आवश्यक धनराशि भेजना सुनिश्चित करें। डीपीआरओ प्रतिदिन इसकी समीक्षा करें। जनपद को ओडीएफ प्लस बनाने के लिये 276 ग्राम लक्षित हैं, इनमें वरीयता के आधार पर कार्य कराया जाये। प्रत्येक विकास खण्ड में अवशेष सामुदायिक शौचालयों को 31 अगस्त तक हैण्डओवर कराया जाये।
पंचायत भवन निर्माण की ब्लाक वार समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि लक्ष्य 178 नवीन पंचायत भवन के निर्माण के सापेक्ष 93 पूर्ण तथा 82 में कार्य प्रगति है। ब्लाक अमांपुर, सहावर व कासगंज में एक एक सामुदायिक शौचालय का कार्य शुरू न होने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये 31 अगस्त तक हर हाल में कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत सहायक/डाटा एण्ट्री आपरेटर के पदों पर चयन नियमानुसार किया जाये। गंगा किनारे के ग्रामों में ठोस/तरल अवशिष्ट प्रबन्धन पर करते हुये कहा कि क्या क्या कार्य होने थे, अब तक क्या कार्य हुये हैं इसका पूर्ण विवरण एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, पीडी डीआरडीए, डीपीआरओ, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत उपस्थित रहे।