कासगंज: उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत विभिन्न योजनायें यथा मातृत्व एवं शिशु हित लाभ योजना संत रविदास शिक्षा सहायता योजना कन्या विवाह सहायता योजना मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना गम्भीर बीमारी सहायता योजना एवं महात्मा गांधी वृद्वावस्था पंेशन योजना आदि संचालित हैं। इन समस्त योजनाओं का लाभ पाने के लिये निर्माण श्रमिकों का विभागीय पंजीकरण/नवीनीकरण होना अनिवार्य है।
श्रमिक नवीनीकरण श्रमिक स्वयं न्च्ठव्ब्ॅण्प्छ एप पर जाकर निर्धारित शुल्क रू0 20 वार्षिक अंशदान एवं रू0 20 पंजीयन शुल्क अदाकर कर सकते हैं। तीन वर्ष तक नवीनीकरण शुल्क 20 रू0 प्रतिवर्ष की दर से 60 रू0 है। पंजीयन अथवा नवीनीकरण अपने किसी भी लोकवाणी/सी0एस0सी0 केन्द्र से भी करा सकते हैं। योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की प्रथम शर्त पंजीयन अद्यतन होना है। समस्त श्रमिक अपना पंजीकरण नवीनीकरण यथा शीघ्र करा लें।
उक्त जानकारी सहायक श्रम आयुक्त विद्या शंकर शर्मा द्वारा दी गई है।
————-