डीएम व एसपी ने हरी झण्डी दिखाकर रैली का किया शुभारंभ,
हाथों में झण्डा लिये तिरंगे गुब्बारों से सजे वाहन में सवार होकर रैली के साथ किया नगर भ्रमण।
कासगंजः आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के अंतर्गत जनपदवासियों को जागरूक करने तथा कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिये प्रेरित करने हेतु श्रीगणेश इंटर कालेज से वृह्द जनजागरूकता रैली एवं प्रभारी फेरी निकाली गई। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक स्वयं भी हाथों में तिरंगा झण्डा लेकर रैली के साथ रवाना हुये तत्पश्चात तिरंगे गुब्बारों से सजे वाहन में सवार होकर हाथों में तिरंगा लिये हुये सभी जनपद वासियों से आजादी का अमृत महोत्सव जोश खरोश के साथ मनाने के लिये अपने अपने घरों में तिरंगा लगाने का आह्वान कर रहे थे। चेयरमैन कासगंज रजनी साहू , मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, एसडीएम, तहसीलदार व अन्य अधिकारी, संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह, समन्वयक जिला विज्ञान क्लब जयंत गुप्ता तथा समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकायें भी रैली में हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे।



जिलाधिकारी ने आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिये काफी बड़ी संख्या में रैली में उपस्थित हुये बच्चों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि भरपूर उत्साह के साथ आजादी का उत्सव मनायें। जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को भव्यता पूर्वक मनाने एवं जन जन में आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है।
वृह्द जनजागरूकता रैली में 24 से अधिक विद्यालयों के हजारों छात्र छात्रायें, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड घोष बैण्ड के साथ हाथों में तिरंगा लहराते हुये कदम से कदम मिलाकर भारत माता की जय तथा अन्य राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत नारे लगाते हुये चल रहे थे तथा सभी जनपद वासियों से अपने अपने घरों में तिरंगा लगाने का आह्वान कर रहे थे। जनजागरूकता रैली श्री गणेश इन्टर कालेज से प्रारम्भ होकर सोरों गेट, बारहद्वारी, गॉधी मूर्ति होते हुये नदरई गेट स्थित प्रभु पार्क के ग्राउन्ड पर सम्पन्न हुई।
—————
