बदायूँ शिखर

कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण और नियमित सेम्पिलिंग के कारण प्रतिदिन निकल रहे संक्रमितों को गंभीरता से लेते हुये कहा कि जिले में जिन क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं अथवा मिल रहे हैं, उनमें से नगरीय क्षेत्र में सम्बन्धित अधिषाषी अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सम्बन्घित खण्ड विकास अधिकारी व जिला पंचायतराज अधिकारी तत्काल सेनेटाइजेषन एवं सफाई कार्य कराना सुनिष्चित करें तथा अवगत करायें। जिससे क्षेत्र में संक्रमण को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिये लापरवाही न बरतें। कोरोना बेहद खतरनाक बीमारी है। इससे पूर्ण सतर्क रहें और जागरूक होकर मास्क पहनें, सेनेटाइजर का प्रयोग करें तथा सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी और जुर्माना भी वसूला जायेगा। सभी लोग कोरोना वायरस से खुद भी बचें और अन्य लोगों को भी इस घातक बीमारी से बचायें। स्वस्थ और निरोग रहें। बाजारों में भीड़ न लगायें। मास्क, सेनेटाइजर एवं सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें। जनपद में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को खांसी, बुखार या तबियत खराब होने पर तुरंत इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को दें। प्रवासियों को स्वयं संक्रमण से बचने और दूसरों को भी बचाने के लिये होम क्वारेन्टाइन का पालन करना अनिवार्य है। सभी नियमों और सोषल डिस्टेंसिंग का अवष्य पालन करें। पूर्ण जागरूक और सतर्क होकर नियमों का पालन करें और जिले को कोरोना वायरस से बचाने में शासन, प्रषासन का सहयोग करें। मास्क या गमछा और सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें। बाहर से आने वाले लोगों पर सतर्क नजर रखें और नियमांे व सरकार के दिषा निर्देषों का पालन करते हुये सामाजिक दूरी बनाये रखें। स्वयं स्वस्थ रहें और सभी को स्वस्थ रहने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *