कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री अतुल गर्ग कोे निरीक्षण के दौरान बताया कि एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पर अब 12 टेबिलटाॅप फोन संचालित कर दिये गये हैं। यहां कार्मिकों की विकास खण्ड वार 03 शिफ्टों में ड्यूटियां लगाई गई हैं। जिनमें कुल 36 अधिकारी, कर्मचारी तथा चिकित्सक तैनात किये गये हैं। प्रत्येक ब्लाक के होम आइसोलेटेड कोविड संक्रमित मरीजों की सूची कार्मिकों के पास उपलब्ध है, प्रतिदिन इन मरीजों से वार्ता कर उनके पास दवाओं की उपलब्धता व स्वास्थ्य की जानकारी लेकर आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया जाता है। यहां आने वाली प्रत्येक काॅल की रिकार्डिंग का डाटा कम्प्यूटर में फीड किया जायेगा, जिससे आवश्यकता होने पर उसे चैक किया जा सके। कोविड मरीजों की मृत्यु के उपरांत शव का सम्मानजनक अन्तिम संस्कार किये जाने हेतु भारत विकास परिषद द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

कोविड की प्रथम लहर में कोई भी मृत्यु नहीं हुई थी तथा दूसरी लहर में जिले में अब तक 54 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। जिले में कुल 24 वेन्टीलेटर उपलब्ध हैं, किन्तु उनके संचालन के लिये कोई भी एनेस्थेटिक्स चिकित्सक उपलब्ध नहीं है जिस कारण वेन्टीलेटर का समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा है। उन्होने बताया कि संयुक्त जिला चिकित्सालय में बच्चों के आईसीयू हेतु वार्ड चिन्हित कर लिये गये हैं और संसाधन पूर्ण किये जाने का कार्य प्रगति पर है परन्तु उक्त संचालन हेतु समुचित चिकित्सक व स्टाफ तैनात नहीं है। जनपद में पोस्ट कोविड मरीेजो और लम्बे समय से बीमार मरीजों की फिजियोथैरेपी करायी जा रही है।

स्वास्थ्य राज्यमंत्री को आक्सीजन के सम्बंध में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि संयुक्त जिला चिकित्सालय में पाइप लाइन का कार्य पूर्ण है गेल इण्डिया लिमिटेड द्वारा आक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है सम्भवतः 15 जून तक प्लांट क्रियाशील हो जायेगा। इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंजडुण्डवारा में निर्माणाधीन आक्सीजन प्लान्ट 10 जून तक क्रियाशील हो जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *