बदायूँ शिखर

कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र की अध्यक्षता में कोविड-19 से सम्बन्धित बैठक विकास भवन कार्यालय में आयोजित की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बैठक में अवगत कराया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों के घरों में व संक्रमित घरों के आसपास सप्ताह में कम से कम 03 बार सेनेटाइजेषन कराये जाने की आवष्यकता है।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिले के समस्त नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिषाषी अधिकारियों, सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देष दिये कि जिले के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 से संक्रमित वार्डों, ग्राम पंचायत, राजस्व ग्राम, मजरों के संक्रमित घरों के आसपास अनिवार्य रूप से सेनेटाइजेषन का कार्य कम से कम सप्ताह में 03 दिन अनिवार्य रूप से कराया जाये। समस्त ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव सेनेटाइजेषन कार्य में पूर्ण सहयोग करना सुनिष्चित करें। जिला पंचायतराज अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाइजेषन कराने के लिये जिम्मेदारी तय करें।
इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों में कोविड-19 से संक्रमित घरों में तथा ऐसे घरों के आसपास सेनेटाइजेषन का कार्य नगर पालिका/नगर पंचायत के द्वारा अनिवार्य रूप से सप्ताह में 03 दिन कराया जाये। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं जिला जेल में भी सप्ताह में 02 दिन सेनेटाइजेषन का कार्य अवष्य कराया जाये। जिससे कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *