अमांपुर : राजवीर सिंह लोधी का सीएचओ के पद पर हुआ चयन।
क्षेत्र के सूरतपुर खुशकरी निवासी राजस्व विभाग में संग्रह सेवक सुरेश चन्द्र लोधी की बेटे राजवीर सिंह लोधी का कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर ( सीएचओ ) के पद पर चयन हुआ है। इनकी प्रारंभकि शिक्षा मंगलम स्कूल ऑफ नर्सिंग स्कूल ग्वालियर में पूरी हुई और गाजियाबाद में नियुक्ति हुई है। डाॅ राजवीर सिंह लोधी ने सीएचओ 2022 की परीक्षा में सफल होकर माता पिता, भाई व अपने गांव, नगर और जनपद का नाम रोशन किया है। बेटे के इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोग फुले नहीं समा रहे हैं। अमांपुर के सूरतपुर खुशकरी के होनहार बेटे राजवीर सिंह का सीएचओ के पद पर चयन होने पर जनपद का मान बढ़ाया है।

उनकी इस सफलता पर उनके घर परिवार व नगर में हर्ष व्याप्त है। राजवीर सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय पिता सुरेश चन्द्र, भाई विक्रम सिंह लोधी व गुरुजनों को दिया है। उनका कहना है कि ईमानदारी के साथ परिश्रम करने वाले को निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है। उनकी इस सफलता पर जिला पंचायत सदस्य भावना राजपूत, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी डाॅ विक्रम सिंह राजपूत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य अवनीश सोलंकी, डाॅ रमेश चंद्र, भानू प्रताप, राजेश कुमार लेखक, प्रमोद कुमार, शिव सिंह वर्मा, आकाश गुप्ता सर्राफ, अरुण चौहान, पीयुष गोयल, आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
