जिलाधिकारी ने प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिये नोडल अधिकारी किये नामित।

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आगामी दिनों में संभावित बाढ़/अतिवृष्टि की आपदा से शीघ्रता से निबटने तथा बाढ़ के दौरान जनहानि, पशु हानि एवं कृषि फसलों की क्षति रोकने, राहत सामग्री, राशन, कपड़े, वर्तन, पानी की बोतलें, कम्बल, तिरपाल, जरीकेन, सेनेटरी नेपकिन, दवाइयों आदि के वितरण किये जाने, राहत सामग्री का लाभ अधिक से अधिक प्रभावित लोगों व परिवारों तक पहुंचाने के लिये उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी नामित कर दिये हैं। जिससे जनपद में बाढ़/अतिवृष्टि की स्थिति होने पर प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाकर संभावित हानि को रोका जा सके।

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अधिशाषी अभियंता सिंचाई को बांधों की मरम्मत, सम्बंधित उपजिलाधिकारी व तहसीलदारों को राहत कैम्पों की स्थापना व संचालन, एएसपी को सुरक्षा व्यवस्था, जिला पूर्ति अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं उपजिलाधिकारियों को बाढ़ के दौरान सूखे खाद्य पैकेट की व्यवस्था कराने, अधिशाषी अभियंता जल निगम को ग्रामीण क्षेत्रों में तथा सम्बंधित ईओ को नगरीय क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था, डीपीआरओ को सफाई व्यवस्था, अधिशाषी अभियंता विद्युत को विद्युत व्यवस्था, सीएमओ को स्वास्थ्य शिविर, दवाई एवं चिकित्सा व्यवस्था, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशुओं के लिये चारा व दवाई व्यवस्था, डीएसओ को मिट्टी का तेल व डीजल व्यवस्था, तहसीलदारों को नाव व्यवस्था, बीएसए को राहत कैम्पों में बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था तथा राहत कैम्पों में सैनिटाइजेशन कार्य के लिये डीपीआरओ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *