कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में संभावित बाढ़ से निबटने की तैयारियों की समीक्षा करते हुये कहा कि गंगा नदी के किनारे जहां जहां बंधे हैं, उनकी मरम्मत के लिये सिंचाई विभाग 07 दिन के अंदर कार्ययोजना बना कर प्रस्तुत करे। तहसील सहावर क्षेत्र में 10 मीटर तथा 30 मीटर बंधा कटा हुआ है, उसे ठीक कराया जाये। जिससे गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने और बाढ़ आने पर समस्यायें उत्पन्न न हों। शीघ्र ही पुनः समीक्षा की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गंगा नदी में बाढ़ आने की स्थिति में प्रभावित लोगों के लिये आश्रय स्थल हेतु स्थान चिन्हित कर लें। उनके भोजन, पानी तथा पशुओं के लिये चारे व टीकाकरण की पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाये। जिला पूर्ति अधिकारी खाद्यान्न पैकेट आदि वितरण के लिये ई-टैण्डरिंग की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बाढ़ चौकियां चिन्हित कर वहां कार्मिकों की ड्यूटियां तथा नावों एवं नाविकों की सूची एवं नावों की व्यवस्था हेतु अनुबन्ध पत्र बनवा लें, ताकि समय पर आवश्यकता की पूर्ति हो सकें। जिला एवं तहसील स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया जाये। विद्युत, कृषि एवं लोक निर्माण विभाग भी अपनी कार्ययोजना तैयार कर लें। हैण्डपम्पों के आसपास सफाई रहे तथा कीटनाशक आदि का छिड़काव कराया जाये, जिससे संक्रामक रोग व अन्य बीमारी न पनपने पायें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीमें बना ली जायें। आवश्यक दवाइयों व इंजेक्शन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गंगा तट के सभी बन्धों का स्थलीय निरीक्षण कर कटान तथा दरार रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही कर ली जाये। दरियावगंज झील में पानी छोड़ा जाये। बैठक में एसडीएम पटियाली ने बताया कि ग्राम बरौना के पास गंगा नदी कटान कर रही है। इसका निरीक्षण कराकर आवश्यक कार्य कराया जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियंता सिंचाई, विद्युत, डीएसओ, एसीएमओ, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा सभी एसडीएम सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।