कासगंज (सू0वि0)।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए0के0श्रीवास्तव ने सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-01-2021 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 17 नवम्बर 2020 से 15 दिसम्बर 2020 तक अर्ह मतदाताओं से दावे आपत्तियां प्राप्त की गईं।

आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में प्राप्त दावे/आपत्तियों के निस्तारण उपरांत संशोधित निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को जनपद के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के पदाभिहित स्थलों पर बूथ लेबिल अधिकारियों के माध्यम से करा दिया गया है। विधानसभा क्षेत्र की अंतिम प्रकाशित संशोधित निर्वाचक नामावलियां बूथ लेबिल अधिकारी-बीएलओ एवं तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर सर्वसाधारण के अवलोकनार्थ उपलब्ध है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *