कासगंज: सरकार की मंशा के अनुसार पूरी ईमानदारी के साथ करें कार्य-जसवंत सिंह सैनी
कासगंज: मा0 राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग, उ0प्र0 श्री जसवंत सिंह सैनी जी ने विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत रत्नेश कश्यप, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की।

मंत्री जी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार जो भी काम करें, पूरी ईमानदारी के साथ करें। पिछले कार्यकाल के आधार पर जनता ने एक बार फिर पूरा भरोसा कर इस सरकार को चुना है। जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर समय समय पर बातचीत कर योजनाओं के संचालन की भी उन्हें पूरी जानकारी दें, ताकि आपकी कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह न लगे। मंत्री जी ने कहा कि अधिकारी, पीड़ितों की बात अवश्य गंभीरता से सुनें और उनकी समस्याओं का समाधान करें। अपने आचरण, व्यवहार से जनता के मन में स्थान बनायें। प्रत्येक क्षेत्र में सरकार द्वारा काफी अच्छे कार्य किये जा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि आईजीआरएस निस्तारण एवं आय, जाति प्रमाण पत्र वितरण में उ0प्र0 में जनपद कासगंज प्रथम स्थान पर है। जनचौपालों के माध्यम से अधिकारी गांवों मंे जाकर जनसमस्याओं को मौके पर सुनकर निस्तारण करा रहे हैं। जनपद एटा से पुराने भू अभिलेख यहां मंगा लिये गये हैं।
बैठक में बताया गया कि जनपद में कुल 103 ग्राम बाढ़ प्रभावित रहते हैं, जिनमें से गंगा का जलस्तर बढ़ने पर 54 में लो फ्लड, 18 में मीडियम तथा 18 में हाई फ्लड की स्थिति रहती है। महिलाओं सम्बंधी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर गवाही कराकर दोषियों के खिलाफ तथा शराब माफियाओं पर कार्यवाही कराकर तथा गैंगेस्टर अधिनियम के अंतर्गत काफी सम्पत्ति जब्त की गई है। जनपद में 12 गौआश्रय स्थल हैं, जिनमें 4579 निराश्रित गौवंश संरक्षित हैं। चारा, भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, 1013 गौवंश सहभागिता के आधार पर लोगों को प्रदान किये गये हैं। जिले में 1263 विद्यालय हैं, जिनमें कुल 169828 छात्र छात्रायें नामांकित हैं, 116325 बच्चों के बैंक खातों में यूनीफार्म, जूता, मोजा, स्वेटर, बैग की धनराशि हस्तांतरित की गई है। कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में 96 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। 712 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा है। सीएमओ कार्यालय में 93 के सापेक्ष 32 कर्मी कार्यरत हैं। जिला चिकित्सालय में 34 के सापेक्ष 12 चिकित्सक तैनात हैं। दवाइयां उपलब्ध हैं, 03 ऑक्सीजन प्लांट संचालित हैं। अब तक यहां 169886 आयुष्मान कार्ड बनवाये गये हैं। जिले के 2,52,774 पात्र गृहस्थी राशनकार्ड हैं तथा 591 राशन की दुकानें हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में 8676 के सापेक्ष 7586 आवास निर्मित हुये हैं। हर घर जल योजना के अंतर्गत 391 के सापेक्ष 293 परियोजनाओं की डीपीआर स्वीकृत हुई है। छात्र छात्राओं को 3129 टेबलेट तथा 1597 स्मार्टफोन वितरित कराये गये हैं। जनपद में इस वर्ष अब तक 183 सामूहिक विवाह कराये गये हैं। जिले की 423 ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवालय एवं सामुदायिक शौचालय निर्मित कराये गये हैं। बाल विकास योजना में 2 लाख, 31 हजार लाभार्थियों को लाभांवित किया जा रहा है, प्रत्येक आंगनबाड़ी को शीघ्र ही दो-दो साड़ियां दी जायेंगी।
बैठक में विधायक सदर ने ग्राम बेहटा मंे खराब ट्रांसफार्मर लगाने, विद्युत कर्मियों द्वारा घरों में गलत ढंग से विद्युत चैकिंग करने, जलनिगम द्वारा पेयजल हेतु पाइप डालने के लिये गलियां खोद देने आदि के सम्बंध में शिकायतें की गईं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, एएसपी अनिल कुमार, सीएमओ, जिला विकास अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
———–
