कासगंज: उ0प्र0 माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ के निर्देशानुसार संस्कृत परीक्षा प्रथमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक की वर्ष 2023 में आयोजित कराने हेतु जनपदीय समिति द्वारा परीक्षा केन्द्र राजकीय बालिका इण्टर कालेज कासगंज को बनाये जाने का निर्णय लिया गया।

जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह ने जनपद के समस्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं समस्त छात्रों व अभिभावकों को सूचित किया है कि परीक्षा केन्द्र के सम्बन्ध में यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो उनके कार्यालय में लिखित रूप से प्रत्यावेदन 17 से 18 नवम्बर, 2022 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त आपŸिायों व प्रत्यावेदनांे पर विचार नहीं किया जायेगा।

—————

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *