कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये कहा कि जनसमस्याओं का समय से गुणवत्तारक निवारण पहली प्राथमिकता रहेगी। जिले के विकास कार्यों की गति प्रदान की जायेगी। चिकित्सा सेवाओं में सुधार लाने के लिये समुचित प्रयास किये जायेंगे।
वर्ष 2010 बैच की आईएएस जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने बताया कि प्रेस प्रतिनिधियों से अपेक्षा की सकारात्मकता के साथ जिले की समस्याओं से अवगत करायें जिससे उन पर गंभीरता से ध्यान देकर सही ढंग से निवारण किया जा सके। जो जिले में अच्छे कार्य हों, उन पर भी ध्यान दिया जाये।
इससे पूर्व प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा जिले में बुखार और डेंगू के प्रकोप, सोलिड बेस्ट मैनेजमेंट और गंदगी का सही ढंग से निस्तारण न होने, सरकारी अस्पतालों में सही ढंग से उपचार व जांच न होने आदि की जानकारी देते हुये बताया कि उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग कर इस महामारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इस अवसर पर समस्त प्रिंेट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।