कासगंज: सड़क सुरक्षा नियमों का अवश्य पालन करें-विधायक सदर
जीवन अनमोल है, इसे सुरक्षित रखें और यातायात नियमों का पालन करने की शपथ लें-जिलाधिकारी
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुपालन में 05 जनवरी 2023 से 04 फरवरी 2023 तक परिवहन विभाग उ0प्र0 द्वारा सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को 20वें दिन नेता जी श्री सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती के शुभ अवसर पर कासगंज के बारह पत्थर मैदान पर सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे, उपजिलाधिकारी कासगंज पंकज कुमार, एआरटीओ राजेश राजपूत, डीआईओएस एसपी सिंह, बीएसए राजीव कुमार, ए0आर0एम0 रोडवेज संजीव यादव एवं अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों सहित के0ए0 काॅलेज से आर0के0 दीक्षित एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यो की उपस्थिति में माध्यमिक व उच्च शिक्षा के छात्रों, स्काउट गाइड एवं एन0सी0सी0 के छात्र, छात्राओें द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता उत्पन्न करने के लिये मानव श्रंखला बनाई गई। इसमें लगभग 3500 छात्र, छात्राओं ने भाग लिया। जनसामान्य से आह्वान किया गया कि जीवन अनमोल है। विशेषकर वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का अवश्य पालन करें। मानव श्रंखला बारह पत्थर मैदान से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई प्रभु पार्क पर जाकर समाप्त हुई,।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा समस्त छात्र, छात्राओं एवं कार्यक्रम में आये समस्त सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं तथा अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गई कि हम सब प्रतिज्ञा करते हैं कि सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे। वाहन तेज और गलत दिशा में तथा नशे में नहीं चलायेंगे। दो पहिया पर हेलमेट तथा चार पहिया वाहन पर हमेशा सीट बैल्ट लगायेंगे। सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद हेतु तत्पर रहेंगे। ध्यान रखें जीवन अनमोल है, वापस नहीं आसकता। घर पर आपके बच्चे आपका इंतजार कर रहे होते हैं। सदैव सुरक्षित और सावधानी से वाहन चलायें।
सदर विधायक जी ने कार्यक्रम में आये समस्त आगुन्तकों एवं छात्र, छात्राओं से अनुरोध किया कि वे दो पहिया वाहन चलाते समय हैलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का अवश्य प्रयोग करें। दो पहिया वाहन चालकों को पीछे बैठे चालक को भी हैलमेट लगाने, चार पहिया वाहन चालकों को आगे सीट पर बैठने वाले यात्री को भी सीट बैल्ट लगाने पर जोर दिया, जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके। ज्यादातर दुर्घटनायें मानवीय गलती के कारण होती हंै। ड्राईविंग करते समय, मोबाईल फोन पर बात करते समय, निद्रा में वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने, गलत तरीके से ओवरटेकिंग करने, ओवर स्पीडिंग व ओवर लोडिंग करना भी अधिकांश दुर्घटनाओं की वजह होती है।
उक्त कार्यक्रम जनपद के अन्य दोनों तहसीलों सहावर व पटियाली एवं ब्लाॅक स्तर पर भी आयोजित कराये गये।
——————