कासगंज : शासन द्वारा दिए गये निर्देशों के अनुपालन मे शनिवार को यात्रीकर अधिकारी सीमा गोयल एवं टी.आई. गणेश सिंह चौहान की उपस्थिति में उप संभागीय परिवहन कार्यालय कासगंज में चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों से सम्बन्धित जागरुकता लाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
जिसमें ट्रक , बस , ऑटो , कार चालक एवं अन्य चालकों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों की जानकारी दी गई एवं सड़क सुरक्षा के नियमों से सम्बन्धित पम्पलेट एवं बुकलेट वितरित कराये गये । इस दौरान एआरटीओ ने समस्त व्यवसायिक वाहन चालकों से यह अपील की है कि किसी भी दशा में स्टन्ट , नशे की हालत में वाहन चलाना , वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करना , ओवर टैकिंग , थकान की हालत में वाहन चलाना , ओवरलोडिंग न करके वाहन का संचालन न करें एवं वाहन में निर्धारित क्षमता के अनुसार यात्री बैठायें , ट्रकों में निर्धारित क्षमता से अधिक माल न ढोयें , सभी चालक उक्त नियमों को अपनायें जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके । इस दौरान कार्यालय में आने वाले सभी आगन्तुको एवं चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों की शपथ दिलायी गयी ।