कासगंज : शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 28/7/2021 को सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिवस पर सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह एन आर पब्लिक स्कूल में किया गया।*
एन. आर. पब्लिक स्कूल प्रहलादपुर जनपद कासगंज में माननीय श्री राजेश राजपूत जी (ARTO) एवं विद्यालय के प्रबंधक श्री विवेक कुमार राजपूत जी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में माननीय श्री राजेश राजपूत जी (ARTO), माननीय श्री गणेश चौहान जी (TI) कासगंज, माननीय श्री फारुख जी (जिला महामंत्री व्यापार मंडल कासगंज), माननीय राजीव कुमार यादव (ABSA) कासगंज, अशरार सैफी (महामंत्री उद्योग मंच), माननीय विकास गुप्ता जी (जिला अध्यक्ष युवा व्यापार), माननीय श्री योगेश जी कुशवाह (बेसिक शिक्षा विभाग) सहित अन्य समाज सेवी संगठनों, शिक्षक बंधुओं ने भाग लिया । ओवरस्पीडिंग तथा ओवर टेकिंग ना करें, जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में उच्च शिक्षा विद्यालय माध्यमिक शिक्षा विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं जिन्होंने रंगोली पोस्टर मेकिंग, स्लोगन, क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया था। सभी छात्र छात्राओं को उक्त प्रतियोगिता हेतु प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार वितरित कराया गया।
कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथि गणों ने सड़क सुरक्षा पर अपने अपने विचार विमर्श किए तथा विद्यार्थियों को नई नई जानकारियों से अवगत कराया एवं साथ ही विद्यालय परिवार में आए हुए सभी अभिभावक छात्र छात्राएं , शिक्षक गण एवं अतिथि गण ने मिलकर शपथ ग्रहण की कि भविष्य में सभी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे।
मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय से पोस्टर प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर प्रतिज्ञा गौतम, अनुष्का मौर्य, व आशीष कुमार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परिणाम से क्रमशः प्रगति, आशीष कुमार, अफजाल अहमद को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में लेखन (स्लोगन अथवा कविता) में प्रथम स्थान पर कु० तानिया अग्रवाल रा० वा० इ० का० विद्यालय से, द्वितीय स्थान कु० रिंकी पं० दीनदयाल रा० वा० इ० का० विद्यालय से एवं तृतीय स्थान निशांत वर्मा एस के एम इंटर कॉलेज कासगंज से
चित्रकला (पोस्टर अथवा डिजिटल कोलाज) प्रथम स्थान कु० तरिषा माहेश्वरी रा०वा०इ०का० विद्यालय से द्वितीय स्थान कुमारी शिवानी रा०वा०इ०का० विद्यालय से एवं तृतीय स्थान कुमारी गुंजन मक्खन लाल इंटर कॉलेज से एवं एन आर पब्लिक स्कूल से पोस्टर मेकिंग मे प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान क्रमशः वैष्णवी संजना एवं स्नेहा वर्मा, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर क्रमशः केशव, राघव अग्रवाल एवं अनुष्ठा त्रिपाठी रहे, अंत में स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आकांक्षा मौर्य, आकाश एवं यश शर्मा को पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम समारोह समापन के अंत में विद्यालय प्रबंधक श्री विवेक राजपूत द्वारा एवं समस्त अधिकारियों को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कुलदीप शर्मा जी के द्वारा किया गया एवं सभी शिक्षक गणों ने अपनी अपनी भूमिका निभाई।
