*गंजडुंडवारा।* कंपोजिट विद्यालय रसूलपुर गंजडुंडवारा में कार्यरत सहायक अध्यापक राघव सारस्वत का रविवार को फरहा मथुरा में ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे उनकी और उनके साथी शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत होगई, राघव सारस्वत मूलतः बलदेव(मथुरा) के रहने वाले थे और बहुत ही बुद्धिमान स्वभाव के शिक्षक थे,सोमवार को बी०आर०सी०गंजडुंडवारा में उनकी आत्मा की शांति के लिए उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शोक सभा का कार्यक्रम रखा गया
जिसमें विकासखंड गंजडुंडवारा के शिक्षक साथियों ने मौन रख व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।शोक सभा मे अध्यक्ष उ०प्र०प्रा०शि०संघ अलीम रज़ा,मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह कुशवाहा,उपाध्यक्ष मेहरुद्दीन, मुमताज़ खां, मेराजुद्दीन, सोनू निगम,दिव्यांशु,मुकेश शर्मा,राहुल वार्ष्णेय, जितेंद्र सिंह यादव,जसवीर,सतीश,ललित पंकज,सरिता सागर,बृजेश्वर नाथ उपाध्याय,मु०इमरान,अनीस,योगेंद्र, सचिन मिश्रा, अजय कुमार,दुशासन,पंकज सिंह,विजेंद्र कुमार,सूरज कुमार अन्य तमाम शिक्षक अपने शिक्षक साथी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।