*पटियाली।* उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद पूरे जनपद में संगठन का नया गठन शुरू हो चुका है इसी क्रम में विकासखंड पटियाली के ब्लॉक संसाधन केंद्र में गुरुवार को हुए पटियाली के चुनाव में सत्य प्रकाश पाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष घोषित किया गया आपको बता दें उत्तर प्रदेश में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का कार्यकाल पूरा होने के बाद जिला इकाई के निर्देशन में पटियाली ब्लॉक का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ है
जिसमें उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव और पर्यवेक्षक शिव कुमार यादव मंडलीय कोषाध्यक्ष और अजयपाल सिंह बघेल की देखरेख में ब्लॉक कार्यकारिणी में रवि यादव को महामंत्री,यशवीर सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,विकास कुमार को कोषाध्यक्ष और सुमित कुमार को उपाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से चुना गया।इस दौरान पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मलिखान सिंह,प्रदीप यादव,शिव कुमार,राजेश दिवेदी,अब्दुल रज्जाक,दलपति सिंह,राजेश शाक्य,पंकज कुमार,नरेन्द्र कुशवाह,देवेन्द्र कुमार,जाहिद अली खान,जितेंद्र यादव सहित काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहे।