कासगंज: युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा कासगंज के तत्वावधान में वित्तीय वर्ष 2022-23 के चयनित जनपद के युवक एवं महिला मंगलदलों को शासन द्वारा उपलब्ध कराई गयी प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री किट का वितरण खेल स्टेडियम फरीदनगर सोरों में मा0 विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत एव मुख्य विकास अधिकारी सचिन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री भगवानदास जिला युवा कल्याण अधिकारी हरफूल सिंह, उपक्रीडाधिकारी राजकमल, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सौरभ सिंह उपस्थित रहें।
——————