सरकार की मंशा के अनुरूप छात्र, छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनने के लिये प्रोत्साहित करने एवं जनपद के औद्योगिक विकास में सहायक बनने हेतु विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व मुख्य विकास अधिकारी सचिन द्वारा विद्यालय की 45 छात्राओं को मोबाइल टेबलेट का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने छात्रओं को बेहतर ढंग से शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया।
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के शुभारंभ के अवसर पर विद्यालय सभागार में सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, मुख्य विकास अधिकारी सचिन, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार, विनय राघव, उपजिलाधिकारी कासगंज पंकज कुमार, विद्यालय की प्राचार्या सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, उद्यमीगण, छात्रायें व शिक्षिकायें उपस्थित रहीं।
————-