कब्जे से 3 तमन्चे 315 बोर 6 जिन्दा कारतूस, चोरी किया सारा माल, नकदी, सोने चांदी के जेवरात कीमत करीब 22 लाख रूपये व 1 चोरी की मोटर साइकिल बरामद
कासगंज: सोमवार रात्रि को जनपद के थाना ढोलना क्षेत्रान्तर्गत गढ़ी पचगाँई में वादिया विनीता पुत्री रमेशचन्द्र नि0 ग्राम गढी पचगाँई थाना ढोलना जनपद कासगंज के घर में अज्ञात चोरों द्वारा छत से घुसकर बक्सों में रखे सोने व चांदी के जेवरात, नकदी व पीतल के बर्तन आदि चोरी कर लिए गए थे, जिसके संबंध में वादिया द्वारा प्रस्तुत तहरीर के आधार पर थाना ढोलना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेकर चोरी की घटना के शीघ्र खुलासे हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी सर्विलांस व स्थानीय पुलिस सहित 04 टीमों का गठन किया गया था । गठित टीमों द्वारा फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड व सर्विलांस के माध्यम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया, निरीक्षण के दौरान मौके से मिले साक्ष्य व किये गये निरन्तर प्रयासों एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर मंगलवार की रात्रि को गढी रोड पर ग्राम भरसौली के जंगल में आम के बाग में लूट की योजना बनाते हुए 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी व 01 अपचारी अभिरक्षा में लिया गया । जिनकी जामा तलाशी की गई तो अभियुक्त आजाद पुत्र रामपाल के कब्जे से 1 तमन्चा 315 बोर 2 जिन्दा कारतूस, 10500 रूपये नकद, अभियुक्त सिन्टू उर्फ मोटे के कब्जे से 1 तमन्चा 315 बोर 2 कारतूस,10500 रूपये नकद, अभियुक्त नन्हे पुत्र राममूर्ति के कब्जे से 1 तमन्चा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 03 तमंचे, 11512 रूपये नकद व बाल अपचारी आकाश के कब्जे से 10500 रूपये नकद बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है । अभियुक्तगण के कब्जे से 01 चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण से गहनता से पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि दिनांक 04/05.04.2022 की रात्रि को अभियुक्तगण द्वारा विनीता पुत्री रमेशचन्द्र के मकान में चोरी करने के ईरादे से छत के रास्ते से घुसे थे, घर मे सभी लोग सो रहे थे जिसका फायदा उठाकर हमने घर में रखे बक्सों व अलमारियों में रखे सोने चांदी के जेवरात, नकदी व बर्तन आदि चुरा लिये थे ।
अभियुक्तगण की निशांदेही पर चोरी किया गया सारा माल वहीं पास में जंगलों से बरामद किया गया है, जिसमें *1 कटोरी चांदी की, 1 चूडी सोने की, 1 चम्मच चांदी, 1 मुकुट चांदी, 1 चक्र सोने, 1 सीतारानी हार सफेद मोती सोने का, 1 जोडी पायल चांदी की, 2 लेडीज अंगूठी सोने की, 1 मंगलसूत्र सोने की, 1 जोडी टॉप्स सोने की, 1 जंजीर सोने की, 1 जोडी झुमकी सोने की, 1 अंगूठी जैन्टस सोने की, 1 दीपक स्टैन्ड पीली धातु* आदि माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है ।
उक्त चोरी की घटना का 24 घण्टे के भीतर सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा 10 हजार रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।