1. सपा अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे संम्मेलन में,
  2. दलित व पिछड़े वर्ग को साधने के लिए सपा कर रही है सम्मेलन,
  3. मीडिया के सवालों को गोल गोल घुमाते दिखे नेताजी,
  4. नेताजी को नहीं पता पिछड़े वर्ग में हैं कितनी जातियां,
  5. बीजेपी सरकार पर हमलावर दिखे प्रदेश अध्यक्ष,
  6. बोले सपा से डरी योगी सरकार ने पितृ पक्ष में ही कर दिया मंत्रिमंडल विस्तार,
  7. बोले डेढ़ , दो महीनों के लिए विधायकों को मंत्री बना कर दिया लॉलीपॉप,
  8. कासगंज के बस स्टैंड के पास स्थित उर्मिला कोल्ड स्टोर में अयोजित हुआ सपा का दलित व पिछड़ा वर्ग सम्मेलन।

रिपोर्ट- फहीम अख्तर
कासगंज । उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते आज जनपद कासगंज के रोडवेज बस स्टैंड स्थित उर्मिला कोल्ड स्टोर में दलितों व पिछड़ों का बोट बैंक साधने हेतु समाजवादी पार्टी ने दलित व पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमे सपा का संदेश लेकर कासगंज पहुंचे समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप ने सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, सम्मेलन में डॉ राजपाल कश्यप ने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सरकार की खूब आलोचना की।
वीओ- सम्मेलन में योगी सरकार पर हमला बोलते हुए सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप ने कहा कि प्रदेश में कमरतोड़ महंगाई , बेरोजगारी से जनता त्रस्त हो चुकी है, इस बार जनता समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएगी।
वहीं मीडिया से वार्ता करते हुए कानपुर के व्यापारी मनीष की गोरखपुर में पुलिसिया बर्बरता से मौत के सवाल पर असमंजस की स्थिति में दिखे प्रदेशाध्यक्ष रटे रटाये जवाब देते दिखे, वही मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए पिछड़े वर्ग में कौन-कौन सी जातियां आने का सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष गोलमोल जवाब देते नजर आए।
साथ ही सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार समाजवादियों से डरी हुई है, इसलिए पिछड़ों को साधने के लिए पितृ पक्ष में ही महज डेढ़ या दो महीने के लिए मंत्रिमंडल का विस्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *