कासगंज- सप्तम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 23 अक्टूबर के अन्तर्गत हर दिन हर घर कार्यक्रम के अन्तर्गत आज आयुष विभाग कार्यालय में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी एटा/कासगंज डॉ0 रवीन्द्र कुमार के द्वारा भगवान धनवन्तरी जी की पूजा , अर्चना एवं हवनोत्सव आचार्य अरूण कुमार शर्मा एवं संजय मिश्रा डी.सी. बेसिक शिक्षा अधिकारी एटा के द्वारा सम्पूर्ण किया गया।
इस कार्यक्रम में डॉ. ब्रजेश कुमार, डॉ. अजय कुमार मिश्रा, डॉ. राकेश मोहन शर्मा, डॉ. श्रीपाल सिंह सोलंकी, डॉ अभिषेक यादव, संतोष कुमार मिश्रा फार्मासिस्ट, शंकर लाल फार्मासिस्ट, अंजनी कुमार शुक्ला, नवीन कुमार, संजय कुमार, हरिवंश सिंह, महेन्द्र पाल , दुष्येन्द्र कुमार, अनुज कुमार व अन्य कर्माचारीगण उपस्थित थे।