*पटियाली।* विकास क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में समर कैंप में लिए निर्धारित अंतिम दिवस में भीषण गर्मी की वजह से बच्चे कम संख्या में पहुंचे आपको बता दें कि गुरुवार को पटियाली ब्लॉक के लिए समर कैंप का अंतिम दिन था प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय घौसगंज,प्राथमिक एवं जूनियर स्कूल रामनगर करसैना,प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय प्यारमपुर सहित तमाम स्कूलों के शिक्षकों ने गांव भ्रमण कर बच्चों को घर से निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन फिर भी मंशा के अनुरूप बच्चे उपस्थित नहीं हो सके

भीषण गर्मी की वजह से बच्चों को समर कैंप रास नहीं आया, शिक्षकों द्वारा समर कैंप की सफलता के लिए डोर टू डोर कैंपेन कर पूरी ताकत झोंकने,पूर्व सूचना एवं बच्चों की बुलावा टोली भेजने के बाद भी उपस्थित बच्चों की संख्या नामांकन के सापेक्ष बहुत ही कम रही,जो बच्चे विद्यालयों में पहुंचे उनको विभिन्न क्रियाकलापों में प्रतिभाग कराते हुए कोल्ड ड्रिंक,फल एवं टॉफियों का वितरण भी शिक्षकों द्वारा किया गया इस दौरान रामसेवक,रतन प्रकाश,नरेश कुमार,मनोज कुमार,सत्येंद्र सिंह,सुरजीत सिंह,ब्रजकिशोर,जसवीर सिंह सहित बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *