कासगंज: कस्तूरबा गांधी विद्यालय पटियाली तथा तहसील सहावर को बनाने वाली निर्माण एजेंसी के कार्यों की होगी जांच।

अधिकारी और निर्माण एजेंसियां समन्वय बनाकर जनप्रतिनिधियों को विकास एवं निर्माण कार्यों की जानकारी दें।

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जनपद में कराये जा रहे कार्यों में से जो कार्य अभी अधूरे हैं, उन्हें गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण कराया जाये। कोई भी कार्य अधूरा न छोड़ा जाये। अधिकारी और सम्बंधित निर्माण एजेंसियां समन्वय बनाकर जनप्रतिनिधियों को विकास एवं निर्माण कार्यों की जानकारी उपलब्ध करायें।

आरईएस द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण भोपाल गढ़ी में चयनित स्थान पर न करके अन्यत्र स्थान पर किये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि कल तक निर्माण कार्य रूकवाकर चिन्हित स्थान पर कार्य कराना सुनिश्चित करें।

पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग में 06 किलोमीटर का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें से 02 किलोमीटर मार्ग बन गया है। जिसमें कुछ प्राइवेट लोगों द्वारा आपत्ति लगाई गई है कि उनकी जमीन पर निर्माण हो रहा है। जिलाधिकारी ने एसडीएम कासगंज एवं तहसीलदार को निर्देश दिये कि पर्यटन अधिकारी से मिलकर पैमायश करायें और 15 दिसम्बर तक मौके पर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। निर्धारित भूमि पर ही निर्माण कार्य कराया जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि कस्तूरबा गांधी कन्या विद्यालय पटियाली की सैम्पलिंग कराकर जांच कराई जायेगी। आसरा योजना के तहत भरगैन में नवनिर्मित आवंटित भवनों की कमियों को शीघ्र दूर कराया जाये। जिला अस्पताल में कुछ टाइल्स टूट गई हैं, उन्हें ठीक कराया जाये। रसूलपुर अरोरा में निर्माणाधीन आईटीआई के कार्य की प्रगति रिपोर्ट निर्माण एजेंसी प्रतिमाह प्रस्तुत करे। आईटीआई किसरौली के निर्माण कार्य की जांच कराकर रिपोर्ट उपलब्ध करायंे। तहसील सहावर को बनाने वाली निर्माण ऐजेंसी के कार्यों की जांच और मिलान कराकर अग्रिम कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

बैठक में बताया गया कि अल्लीपुर बरबारा पर गंगापुल की एप्रोच रोड तथा बरईपुर गंगपुर मार्ग पूर्ण हो गया है। राजकीय इंटर कालेज पटियाली का निर्माण कार्य पूर्ण कर हैण्ड ओवर कर दिया गया है। एप्रोच रोड व बाउण्ड्री निर्माण एस्टीमेट में नहीं है। बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य, जिला चिकित्सालय में स्वतंत्र फीडर का निर्माण, 18 कोर्ट रूम, अधिवक्ता कक्ष, 13 आवासीय भवन, वृह्द गौसंरक्षण केन्द्र निर्माण, डायट निर्माण, सोरों में पर्यटन कार्य, आश्रम पद्यति विद्यालय निर्माण आदि की गहन समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, एसडीएम जोशी सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारी तथा निर्माण एजेंसियों के अभियंता उपस्थित रहे।

—————-

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *