कासगंज: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 20 फरवरी को हुये मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों की निर्वाचन कार्मिकों के रूप में ड्यूटियां लगाई गई थीं। पार्टी रवानगी स्थल पर कुछ निर्वाचन कार्मिक अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये। जिस पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई थी।
मुख्य विकास विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक तेज प्रताप मिश्र ने समीक्षा में पाया कि कई कार्यालयों द्वारा अभी तक कार्मिकों के निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र उनके कार्यालय को प्राप्त नहीं कराये गये हैं। उन्होंने जनपद के समस्त विभागों के कार्यालयाध्यक्षों को पुनः निर्देश जारी किये हैं कि सभी कर्मचारियों से निर्वाचन ड्यूटी का प्रमाणपत्र प्राप्त कर प्रत्येक दशा में उसकी प्रमाणित छायाप्रति उनके कार्यालय में आज 25 फरवरी, 2022 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें। निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बाद ही उनका वेतन आहरित किया जाये।
ऐसे कर्मी जिनकी तृतीय रेण्डमाइजेशन के उपरान्त ड्यूटी निर्वाचन कार्य में लगाई गई थी, किन्तु उन्हांेने अपने निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन नहीं किया, उनका वेतन अग्रिम आदेशांे तक अवरूद्ध करते हुये आहरित न किया जाये। निर्वाचन ड्यूटी का सम्यक निर्वहन न करने वाले कार्मिको का स्पष्टीकरण प्राप्त कर तत्काल उनके कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
