कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने रविवार को विकास खण्ड सोरों एवं कासगंज के नवनिर्वाचित प्रधान, सचिव, आशा, आंगनबाड़ी की बर्चुअल बैठक करते हुये कहा कि जिले के समस्त ग्राम प्रधान अपने अपने गांवों को कोरोना मुक्त करने में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव अभियान चलाया जाये। प्राथमिकता के साथ प्रयास करें कि गांव में अधिक से अधिक व्यक्तियों को टीकाकरण हो और गांव साफ सुथरे रहें। सड़कों के किनारे से घूरे और गंदगी के ढेर हटवायें और सेेनेटाइजेशन कराया जाये। रोजाना कमाने खाने वाले गरीब पात्रों को शासन की योजना का लाभ मिले। इस कोरोना काल में राशनकार्ड धारकों को 03 माह तक निःशुल्क खाद्यान्न समय से प्राप्त हो जाये। कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। अपनी ग्राम पंचायतों को एक आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि निगरानी समितियां सक्रिय रहें। प्रवासी मजदूरों को उनके परिवार के भरण पोषण के लिये मनरेगा के माध्यम से मजदूरी का कार्य दिया जाये। कोरोना लक्षण से संदिग्ध व्यक्तियों को उनके घरों पर अलग कक्ष में तथा बाहर से आने वाले व्यक्तियों को विद्यालय परिसर में क्वारेंटाइन किया जाये। होम आइसोलेट व्यक्तियों को तुरंत दवाओं की किट उपलब्ध कराई जाये। हर ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है। इनका संचालन सुदृढ़ करायें। नवीन पंचायत भवनों के अधूरे कार्यों को पूर्ण कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि 25 एवं 26 मई को संघटित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं सदस्यों की आॅनलाइन शपथ कराई जायेगी।

आॅनलाइन बर्चुअल बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी, दोनों ब्लाकों के खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, यूनीसेफ से प्रदीप श्रीवास्तव, जिला कन्सल्टेंट विजय शर्मा व अनीस अहमद द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *