कासगंज: पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत जिन छात्रों का डाटा रिजेक्टेड है, ऐसे सभी छात्र छात्रायें अपने बैंक खाते में आधार सीड अवश्य करा लें। दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत जनपद के 32 शिक्षण संस्थाओं के 96 पाठ्यक्रमों की फीस व सीट विश्वविद्यालय द्वारा लॉक नहीं कराई गई है। नवीन समय सारिणी के अनुसार समस्त शैक्षणिक संस्थायें कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि 15 जुलाई 2022 या इससे पूर्व मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थायें एवं पाठ्यक्रमों को ही छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के लिये मास्टर डाटा में सम्मिलित किया जायेगा। समस्त शिक्षण संस्थायें 19 दिसम्बर 2022 से पूर्व प्रत्येक दशा में अपना मास्टर डाटा पूर्ण कर लें। यू0डाइस व आइस कोड सही ढंग से भरें। शासन द्वारा छात्रों के हित में 26 दिसम्बर 2022 तक के लिये ऑनलाइन आवेदन हेतु पुनः छात्रवृत्ति पोर्टल खोल दिया गया है।
————-
