कासगंज: जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि जनपद में दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनरों का आधार सीडिंग कराया जाना आवश्यक है। जिसके लिये ऑनलाइन पोर्टल पर पुराने पोर्टल पर अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड करते हुये एवं अपने आधार को ऑनलाइन सत्यापित करें। पेंशन स्कीम का नाम सलेक्ट करें। बैंक एकाउण्ट नम्बर लिखें। एण्टर का बटन दबा कर रजिस्ट्रेशन नम्बर लिखें। नया मोबाइल नम्बर लिखें। जिस पर ओटीपी आयेगा इसे अंकित करते हुये सब्मिट कर दें।
जनपद के समस्त दिव्यांग पंेशन धारकों से अनुरोध है कि माह अप्रैल, 2022 तक अपने पेंशन खाते का आधार से प्रमाणीकरण एवं बैंक में सीडिंग का कार्य अवश्य करा लें। अन्यथा की स्थिति में आपकी दिव्यांग पंेशन बन्द हो जायेगी। यदि सीडिंग प्रक्रिया में किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होती है, तो विकास भवन स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय से लाभार्थी द्वारा सम्पर्क किया जा सकता है।
![](https://budaunshikhar.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231026-WA0009.jpg)