कासगंज (सू0वि0)। जनपद के समस्त नगरीय निकायों के कार्यालयों में आज 06 मार्च को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वैण्डर्स आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण वितरण मेले का आयोजन किया जायेगा।
परियोजना अधिकारी डूडा विद्याशंकर पाल द्वारा जनपद कासगंज की समस्त नगरपालिका परिषद व नगर पंचायतों के सभी पथ विक्रेताओं जैसे फुटपाथ, सड़क पटरी, ठेला, खोमचा, रेहड़ी लगाने वाले दुकानदारों को सूचित किया गया है कि डूडा द्वारा संचालित
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वैण्डर्स आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के अंतर्गत शासन द्वारा जनपद कासगंज को 5046 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष 4414 स्ट्रीट वैंडर्स को 10 हजार रू0 का ऋण वितरण किया जा चुका है।
अवशेष लक्ष्य की पूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देर्शों के अनुसार आज 06 मार्च 2021 तक पीएम स्वनिधि मेले का आयोजन जनपद के समस्त नगरीय निकायों के कार्यालयों में किया जा रहा है। इस मेले के माध्यम से पथ विक्रेता सूक्ष्म ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते हंै। जिन स्ट्रीट वैण्डर्स ने आवेदन कर दिया है उनको पात्रता के आधार पर 10 हजार रू0 तक का ऋण वितरण कराया जायेगा।
स्ट्रीट वैंडर्स सम्बन्धित नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के कार्यालयों मे आज 06 मार्च 2021 आयोजित होने वाले पीएम स्वनिधि मेले में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान भी करा सकते हंै।
जनपद में 8417 दिव्यांगजनों को दी जा रही है पेंशन
कासगंज (सू0वि0)। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद कासगंज में 8417 दिव्यांगजनों को मासिक पेंशन उपलब्ध कराकर लाभांवित किया जा रहा है।
अब तक 8308 लाभार्थियों को दिव्यांगजन पेंशन प्राप्त हो रही थी। वर्तमान में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा 73 और नये पात्रों को दिव्यांगजन पेंशन स्वीकृत कर दी गई है। जिसे लखनऊ स्तर से फाइनल कर दिया गया है। अब कुल 8417 दिव्यांगजनों को पेंशन की धनराशि लखनऊ स्तर से सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रेषित की जायेगी।
जिला उद्योग केन्द्र पर आज लगेगा विशेष ऋण वितरण मेला
कासगंज (सू0वि0)। केनरा बैंक द्वारा आज शनिवार 06 मार्च 2021 को जिला उद्योग केन्द्र इस्माईलपुर रोड, कासगंज में मुद्रा योजना के अंतर्गत विशेष ऋण वितरण मेले का आयोजन किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये एलडीएम महेश प्रकाश ने बताया कि मुद्रा योजना ऋण वितरण मेले में सूक्ष्म व लघु उद्यमियों को 10 लाख रू0 तक का ऋण का वितरण कराया जायेगा। यहां कार्यशील पूूंजी व मियादी ऋण दोनों सुविधायें उपलब्ध रहेंगी। इच्छुक व्यक्ति ऋण वितरण मेले का लाभ उठायें।