पंचायत निर्वाचन के लिये 1441 पोलिंग पार्टियां गठित

कासगंज (सू0वि0)। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी निर्वाचन प्रशिक्षण एवं कार्मिक पंचायत तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने के लिये 1441 पोलिंग पार्टियों के समस्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिकों को कासगंज के सोरों गेट स्थित श्रीगणेश इंटर कालेज में 10 अप्रैल से 13 अप्रैल 2021 तक दो सत्रों में निर्वाचन प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रथम सत्र प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक तथा द्वितीय सत्र का आयोजन अपरान्ह 2 बजे से सायं 5 बजे तक किया जायेगा। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत पूरे परिसर को सेनेटाइज कराने के बाद 18 कक्षों में 50-50 के ग्रुप में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। इस प्रकार लगभग 7000 मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षित किया जाना है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 अप्रैल को प्रथम पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 01 से 198 तक, द्वितीय पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 199 से 396 तक, 11 अप्रैल को प्रथम पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 397 से 594 तक, द्वितीय पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 595 से 792 तक, 12 अप्रैल को प्रथम पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 793 से 990 तक, द्वितीय पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 991 से 1188 तक, 13 अप्रैल को प्रथम पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 1189 से 1386 तक तथा द्वितीय पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 1387 से 1441 तक को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

जनपद के 1441 पोलिंग बूथों के लिये कुल गठित 1441 पोलिंग पार्टियांे हेतु 5764 मतदान कार्मिकों की तैनाती की गई है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी, एक प्रथम मतदान अधिकारी, एक द्वितीय मतदान अधिकारी तथा एक तृतीय मतदान अधिकारी सहित कुल 04 कार्मिकांे को रखा गया है। इसके अतिरिक्त आकस्मिक व्यवस्था के लिये आयोग के दिशा निर्देशों के क्रम में पर्याप्त संख्या में मतदान कार्मिकों को रिजर्व में भी रखा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *