कासगंज: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता एवं प्रेक्षक गणों की उपस्थिति में 14 फरवरी 2022 को प्रातः 10 बजे से तीनों विधानसभा क्षेत्रों के समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को कासगंज के अमांपुर रोड स्थित मण्डी समिति परिसर में विशेष निर्वाचन प्रशिक्षण दिया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी निर्वाचन कार्मिक तेज प्रताप मिश्र ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि प्रशिक्षण में समस्त पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को उपस्थित होना अनिवार्य है।