कासगंज : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला मोर्चा ने समाज के जरूरतमंदों को तलाश कर उनके उत्थान के लिए कार्य शुरू कर दिया है। बैठक आयोजित कर संगठन की सभी महिला पदाधिकारियों ने समाजसेवा के इस कार्य में बढ़चढ़कर भाग लेने के लिए समाज के लोगों को प्रेरित किया है।
बैठक शहर के सहावर गेट गली कायस्थान मोहल्ला मोहन स्थित एक निज निवास पर हुई। बैठक के शुभारंभ की औपचारिकताएं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर पूरी की गईं। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष मीनू सक्सेना, जिला महामंत्री स्नेहलता सक्सेना ने संयुक्त रूप से बताया कि संगठन द्वारा समाज के उत्थान के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। समाज की एक गरीब बालिका को चिन्हित कर उसकी फीस की व्यवस्था संयुक्त रूप से की है। छात्रा को बुलाकर उसे फीस भी मुहैया कराई गई है। उन्होंने बताया है कि अन्य जरूरतमंदों को भी तलाश कर उनके उत्थान के लिए कार्य किया जाएगा। बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए रूचि सक्सेना व अन्य महिलाओं को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई गई व फूल माला पहनाकर उनका स्वागत करते हुए उन्हें मनोनयन पत्र भी दिए गए। इस दौरान लक्ष्मी सक्सैना, शैली सक्सैना, वन्दना सक्सैना, डौली सक्सेना, ललिता सक्सेना, किरन सक्सेना, सुविधा सक्सेना, नीतू सक्सेना, श्वेता सक्सेना, वन्दना सक्सेना, खुशबू सक्सेना, उपासना सक्सेना, श्रद्धा सक्सेना, अर्चना सक्सेना, सर्वेश कुमारी, नीरज सक्सेना, पूजा सक्सेना, प्रीती सक्सेना, नीलम सक्सेना, ललिता सक्सेना, श्वेता सक्सेना मौजूद रहे।