कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि जनता की समस्याओं व शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु शासन के निर्देशानुसार हर माह के प्रथम तथा तृतीय शनिवार को सभी तहसीलों पर प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। सम्पूर्ण समाधान दिवस का रोस्टर जारी कर दिया गया है।
निर्धारित रोस्टर के अनुसार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 21 जनवरी 2023 को तहसील कासगंज मेें, 04 फरवरी को सहावर, 18 फरवरी को पटियाली, 04 मार्च को कासगंज, 18 मार्च को सहावर, 01 अप्रैल को पटियाली, 15 अप्रैल को कासगंज, 06 मई को कासगंज, 20 मई को पटियाली, 03 जून को कासगंज, 17 जून को सहावर, 01 जुलाई को पटियाली तथा 15 जुलाई 2023 को तहसील कासगंज मंे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिनमें समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रह कर जनता द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण में सहयोग करेंगे। यदि निर्धारित दिवस को सार्वजनिक अवकाश होता है, तो सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अगले कार्य दिवस में किया जायेगा।
—————
