कासगंज। कोरोना काल में बेहतर स्वास्थ्य सेवायें देने के लिए चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्साधिकारियों, एएनएम, वार्ड ब्वॉय को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए रविवार को उन्हें सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह भाजपा जिला कार्यालय पर होगा। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डा. शैलेंद्र सिंह यदुवंशी, सह संयोजक डा. अभिषेक गुप्ता एवं डा. एनडी मौर्य की देखरेख में होगा। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, देवेंद्र राजपूत, विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी ūकश्यप, सीएमओ डा. अनिल कुमार, नोडल अधिकारी डा. अविनाश रहेंगे। यह जानकारी जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डा. शैलेंद्र सिंह यदुवंशी ने दी है।