BUDAUN SHIKHAR
कासगंज-
तीर्थ नगरी सोरो के वार्ड नंबर 25 के आंगनबाड़ी केंद्र पर सर्व मानव कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दोनों महापुरुषों के छवि चित्र पर पुष्प अर्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आत्मा अनाड़ी ,मुख्य वक्ता उमाकांत शर्मा संगठन मंत्री सेवा भारती , संस्थान के प्रबंधक विक्रम पांडे द्वारा दोनों महापुरुषों के के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया ।
कार्यक्रम का संचालन शिवम भारद्वाज ने किया।कार्य क्रम मे आए हुए अतिथियों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सरिता शर्मा , स्नेहलता , बबिता चौधरी को संस्थान के शिवम भारद्वाज व पलक पांडे द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र पर आए हुए छात्र-छात्राओं को पढ़ाई संबंधी सामग्री संस्थान द्वारा निशुल्क दी गई। इस अवसर पर समाज सेवी शम्भु उपाध्याय, चंद्रकांत शर्मा ,सृष्टि ,रानी ,संतोषी ,खुशबू , रुचि ,विवेचना, आशा शर्मा सर्वेश ,उषा दुबे एवं आंगनबाड़ी केंद्र के छात्र-छात्राएं सहित महिला पुरूष मौजूद रहै।