बदायूँ शिखर
कासगंज: जिले के नोडल अधिकारी/आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्री जी0एस0प्रियदर्षी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कोविड-19 एवं संचारी रोगों की रोकथाम, स्वच्छता एवं सेनेटाइजेषन, शुद्व पेयजल की उपलब्धता, बाढ़ नियंत्रण आदि बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुये कहा कि जिले में कोविड-19 और संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु घर घर किये जा रहे सर्वे को अच्छे ढंग से किया जाये। सर्वे के दौरान सांस की बीमारी और कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को अवष्य चिन्हित किया जाये। आषा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीम को मास्क, ग्लब्स और सेनेटाइजर तथा थर्मामीटर व आवष्यक उपकरण अवष्य उपलब्ध करायें। जनपद कासगंज के समस्त शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 10 जुलाई से 12 जुलाई 2020 तक सघन रूप से विषेष स्वच्छता, सफाई एवं सेनेटाइजेषन अभियान चलाया जा रहा है।
नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त श्री प्रियदर्षी ने कहा कि जनपद कासगंज में कोविड-19 के सेम्पिलों की जांच के लिये लैब स्थापना हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करें। सेम्पिल जांच कराने वाले लोगों की निगेटिव रिपोर्ट समय से उपलब्ध कराने के लिये सिस्टम बनायें। आइसोलेषन वार्ड में क्षमता के अनुसार ही मरीजों को रखा जाये। अति कुपोषित बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराकर उपचारित किया जाये।
इससे पूर्व मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप सिंह ने प्रत्येक बिन्दु पर हुई समीक्षा के दौरान विस्तार से जानकारी दी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव ने जिले में कोविड-19 के तहत की जा रही कार्यवाही, सर्विलांस टीम, मोबाइल यूनिट, आइसोलेषन वार्ड, कोरोन्टाइन सेण्टरों की व्यवस्थाओं एवं प्रतिदिन सेम्पिल कलेक्षन के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। मलेरिया नियंत्रण सम्बन्ध में बताया गया कि प्रत्येक सीएचसी व पीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में एण्टी लार्वा दवा उपलब्ध करा दी गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में इसका छिड़काव किया जाना है। डीपीआरओ ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान जारी है। अधिषाषी अभियंता सिंचाई ने बताया कि जनपद में बाढ़ नियंत्रण हेतु पर्याप्त व्यवस्थायें की जा रही हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, एएसपी आदित्य वर्मा एवं समस्त सम्बन्घित अधिकारी उपस्थित रहे।
