कासगंज : बीते चार अगस्त को ग्राम सादिकपुर थाना सहावर कासगंज में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हुआ था जिसमें मौके पर गई पुलिस टीम द्वारा समझाने पर पुलिस टीम पर पथराव व लाठी-डण्डों से हमला किया गया, जिसके संबंध में थाना सहार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में जनपद के सभी थानों पर वांछित/वारण्टियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना सहावर पर मुकदमे में विवेचना व साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये वांछित अभि0 अनिल जाटव पुत्र झम्मन सिंह ग्राम सादिकपुर थाना सहावर जनपद कासगंज को शुक्रवार को सहावर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सहावर गंज रोड पर कनोई के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है गिरफ्तार अभि0 के विरुद्ध थाना सहावर पर पंजीकृत मुकदमे मे धारा बढोतरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
