कासगंज: दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के द्वारा संचालित कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत कृत्रिम हाथ एवं पैर लगवाने व ट्राई साइकिल, वैशाखी, कान की मशीन, व्हीलचेयर आदि तथा दिव्यांग पंेशन, शादी विवाह प्रोत्साहन पुरूस्कार, दुकान निर्माण व संचालन, शल्य चिकित्सा, कॉक्लियर इम्पालान्ट, यू0डी0आई0डी0 कार्ड, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, आधार कार्ड प्रमाणीकरण आदि के लिये जनपद के सभी विकास खण्डोें में चिन्हांकन शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। जिनमंे जनपद के समस्त पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया जाना है।
मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने बताया कि प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक विकास खण्ड मुख्यालय सहावर में 28 अक्टूबर को, सिढ़पुरा में 29 अक्टूबर, गंजडुण्डवारा में 31 अक्टूबर तथा विकास खण्ड मुख्यालय पटियाली में 01 नवम्बर 2022 को शिविर लगाये जायेंगे। समस्त दिव्यांगजन निर्धारित तिथि पर सम्बन्धित विकास खण्ड पर अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो रंगीन फोटो आदि दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। जिससे चिन्हित दिव्यांगजनों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके।
————