बदायूँ शिखर
कासगंज: उपजिलाधिकारी सहावर ने बताया कि तहसील सहावर के ग्राम चंदाव, बोडा नगरिया, कुंवरपुर, रारा, गढ़का, कछेला शेरपुर, नर्रई, वायली, ददवारा, अल्लीपुर, महदवा, सरसई नरू, जखा, गेंदूपुरा गोवर्धन, भरतपुर, बनूपुर बक्कालान, भिलौली, थराचीथरा, यादगारपुर, जारई, चैपारा, अर्जुनपुर कदीम, कौंधा, गेंदूपुरा पदम सिंह ग्राम सभाओं में स्थित अवषेष तालाबों के 10 वर्षीय मत्स्य पालन हेतु पट्टा आवंटन षिविर का आयोजन 03 जुलाई, 2020 को प्रातः 10 बजे से तहसील सभागार सहावर में किया जायेगा। इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति निर्धारित तिथि एवं समय पर षिविर में उपस्थित होकर लाभ उठायें। अधिक जानकारी के लिये तहसीलदार सहावर अथवा मत्स्य निरीक्षक से संपर्क करें।
