कासगंज: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद के विकास खण्ड अमांपुर एवं विकास खण्ड सहावर के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र की गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार 26 फरवरी 2023 की शुभ तिथि में सहावर के मोहनपुर रोड स्थित लौंग लखन मैरिज होम, रानी अवंतीबाई नगर में कराया जायेगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने बताया कि सहावर में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विकास खण्ड अमांपुर एवं विकास खण्ड सहावर के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र की गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 71 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रत्येक जोड़े के विवाह पर सरकार द्वारा 51 हजार रू0 की धनराशि व्यय की जायेगी।
———–