कासगंज। -जिला कार्यालय पर हुआ कासगंज विधान सभा का सह भोज कार्यक्रम

-पटियाली व अमांपुर में भी हुए कार्यक्रम, सहभोज कर आगामी कार्यक्रम पर हुई चर्चा

केंद्र में भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में संगठन द्वारा महाजन संपर्क अभियान शुरु किया गया है। मंगलवार से एक माह के लिए शुरु किए गए अभियान की शुरुआत सहभोज कार्यक्रम के साथ की गई। कासगंज विधान सभा का कार्यक्रम भाजपा जिला कार्यालय पर हुआ। जबकि अमांपुर, पटियाली में भी कार्यक्रम आयोजित हुए और आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने पर चर्चा की गई।

शहर के सोरों गेट स्थित जिला कार्यालय पर हुए कासगंज विधान सभा के सह भोज कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष में होने वाले सभी कार्यक्रमों में बढ़चढकर भागीदारी करनी है, सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के साथ ही ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया जाए। कार्यक्रम अध्यक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने बताया कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर आगामी 30 जून तक जनपदभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों में कार्यकर्ता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम को नवल कुलश्रेष्ठ, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, रमेश साहू, अनिल पुंढीर, चेयरमैन मीना माहेश्वरी, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, चेयरमेन मीना माहेश्वरी, महेंद्र सिंह बघेल, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र बोहरे, नीरज शर्मा, राजवीर भल्ला, कौशल साहू, बॉबी कश्यप, शरद गुप्ता, डा. आदर्श मोहन राठी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान सभी ने एक साथ सहभोज किया और कार्यक्रमों पर चर्चा की। इस दौरान केपी सिंह, अनुरोध प्रताप सिंह, मनोज शर्मा, शांतनु चौधरी, कृष्णकांत वशिष्ठ, डा. खूब सिंह, सांत्वना पाराशर, अनीता उपाध्याय, डा. एपी गुप्ता, मयंक अग्रवाल, पवन यादव, राजीव यादव, श्यामू यादव, हरी सिंह बघेल, प्रशांत राजपूत, अंशुल अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे। इसके अलावा अमांपुर में हुए विधान सभा स्तरीय सह भोज कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संजय सोलंकी, विधायक हरिओम वर्मा रहे। पटियाली में हुए विधान सभा स्तरीय सहभोज कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित संजीव चौहान, नरेंद्र , प्रो. नीरज किशोर मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *