कासगंज। केंद्र में भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 15 जून के मध्य जनपद में भी आठ साल सेवा सुशासन गरीब कल्याण कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय पर सांसद व जिला प्रभारी ने संगठनात्मक बैठक ली।

बैठक के शुभारंभ की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार को आठ वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जनपद में भी विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इस दौरान लोगों को सरकार की उपलब्धियां बताई जाएंगी। जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य ने बताया कि जनपद में एक जून से 14 जून तक कार्यक्रम आयोजित होंगें। सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को इन कार्यक्रमों में भागीदारी कर उन्हें सफल बनाना है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने की। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक विधानसभा के मंडलों और बूथों पर कार्यकर्ता मोदी सरकारी की उपलब्धियां बताएंगे। मोदी योगी सरकार की उपलब्धियों के पत्रक भी जन जन तक पहुंचाए जाएंगे। आगामी कार्यक्रम में रिपोर्ट टू नेशन, जन संपर्क गतिविधियां, गरीब कल्याण जनसभा, योग दिवस, बूथ सशक्तिकरण अभियान आदि शामिल हैं। बैठक में मंचासीन जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, हरिओम वर्मा, संचालक नीरज शर्मा, राजवीर भल्ला, बॉबी कश्यप रहे। इस दौरान संजय सोलंकी, हीरा लाल कश्यप, सुरेश माहेश्वरी, रामगोविंद महेरे, उत्तमचंद्र पाथरे, कुमकुम वाष्र्णेय, सीमा शाक्य, रामनिवास राजपूत, यशवीर राजपूत, डीएस लोधी, राकेश अग्रवाल, अनुरोध प्रताप सिंह, संजय पुंढीर, डा. खूब सिंह, संजीव महाजन, डा. सांत्वना पाराशर, कृष्णकांत वशिष्ठ, श्यामसुंदर गुप्ता, केपी सिंह, संजीव चौहान, कृष्णा राजपूत, विष्णुदेव पाठक, कुलदीप प्रतिहार, धीरू चौहान, शम्मीकपूर गुप्ता, श्योराज सिंह, प्रदीप चौहान, नंदकिशोर दिवाकर, हिमांशु उपाध्याय, प्रतीक माहेश्वरी, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *