-
एक बड़ी एम्बूलेंस और 10 लाख रू0 सांसद निधि से देने की घोषणा की।
-
जिले में शीघ्र शुरू हो जायेगी कोरोना जांच लैब।
-
जिला अस्पताल और गंजडुण्डवारा में आक्सीजन प्लांट स्थापना का कार्य जारी
-
जिला अस्पताल में की गई 30 बैडों को बढ़ाकर 150 बैडों की व्यवस्था -जिलाधिकारी
कासगंज (सू0वि0)। क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने विधायक पटियाली ममतेश शाक्य, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ डा0 अनिल कुमार के साथ बैठक कर जनपद कासगंज में कोविड व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुये विस्तार से विचार विमर्श किया।
सांसद जी ने कहा कि कहा कि जनपद कासगंज में जिलाधिकारी के नेतृत्व में काफी अच्छे कार्य हुये हैं और कोविड से सम्बन्धित काफी बेहतर व्यवस्थायें की जा रही हैं। जनपद में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिये मेरे द्वारा शासन स्तर से प्रयास किये जायेंगे। मरीजों की परेशानी को देखते हुये जिला चिकित्सालय कासगंज के लिये एक बड़ी एम्बूलेंस खरीदने तथा आॅक्सीजन प्लांट की स्थापना हेतु 10 लाख रू0 संासद निधि के द्वारा देने की सांसद जी ने घोषणा करते हुये कहा कि कोरोना बीमारी से बचने के लिये लोग वैक्सीनेशन अवश्य करायें। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग जागरूक हों। कोरोना जांचें बढ़ाई जायें। सभी ग्राम प्रधान अपने पास आॅक्सीमीटर रखने की व्यवस्था करें, जिससे लक्षण होते ही व्यक्तियों को आवश्यक उपचार मिल सके। जिला प्रशासन द्वारा हर ग्राम पंचायत में आवश्यक दवाओं की 30 मेडीकल किटें उपलब्ध कराई जा रही हैं। मेरी ओर से भी पार्टी के बूथ अध्यक्ष के माध्यम से मेडीकल किटें वितरित कराई जायेंगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद व्यवस्थायें बेहतर बनाने के भरसक प्रयास जारी हैं। जिले में लगभग साढ़े चार लाख कोरोना टेस्ट करा चुके हैं। जिला अस्पताल में 30 बैडों को बढ़ाकर अब 150 बैडों की व्यवस्था कर दी गई है। कलावती और मिशन हाॅस्पीटल में भी पर्याप्त बैडों की व्यवस्था की गई है। जिले में चिकित्सकों की कमी यदि शासन स्तर से दूर कर दी जाये तो हम मरीजों की और भी बेहतर ढंग से सेवा करने में सक्षम हो सकेंगे। जिला अस्पताल और गंजडुण्डवारा में आॅक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य जारी है। जिले में शीघ्र ही कोरोना जांच लैब भी शुरू हो जायेगी। जिला अस्पताल में 24 वैण्टीलेटर हैं, शासन स्तर से इनके टेक्निशियन मिलते ही संचालित हो जायेंगे। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है। 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति वैक्सीनेशन कराने में रूचि लें। भ्रांतियां दूर करें। अगर किसी में लक्षण हैं तो इसे अनदेखा न करें, स्वयं को घर में आइसोलेट करें और डाक्टर से परामर्श कर दवायें जरूर लें। जितना अधिक वैक्सीनेशन हो जायेगा, उतना ही हम सुरक्षित हो सकेंगे।
बैठक में विधायक पटियाली ममतेश शाक्य, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ डा0 अनिल कुमार, सीएमएस सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
