पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत व गिरते हुये जलस्तर को समृद्व करने के लिये जनपद में 75 अमृत सरोवरों को किया जायेगा जीवंत
कासगंज: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद कासगंज में 75 अमृत सरोवर बनाये जाने के कार्य का शुभारंभ आज सांसद श्री राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने विकास खण्ड अमांपुर के ग्राम रेखपुर तथा विकास खण्ड कासगंज के ग्राम बिरसुआ से किया ।
पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत व गिरते हुये जलस्तर को समृद्ध करने के लिये जनपद में 75 अमृत सरोवरों को मनरेगा के माध्यम से जीवंत किया जायेगा। उक्त कार्य का शुभारम्भ विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह की सोलंकी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र व अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की मौजूदगी में आज सांसद जी ने ग्राम रेखपुर व बिरसुआ में अमृत सरोवर बनाये जाने की पहल की।
इस अवसर पर सांसद जी ने कहा कि मानव जीवन का आधार जल है। लेकिन धीरे-धीरे कर के जलस्तर कम होता जा रहा है। अतः जल स्तर को सामान्य बनाये रखने के लिये जिले में पूर्व मंें बने हुये तालाबों की सफाई भी कराई जाये और यह प्रयास करें कि यह कार्य बरसात से पूर्व पूर्ण करा लिया जाये। गांवों में जल निकासी का पानी भी तालाबों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाये। जिससे जनपद का भूगर्भ जल का सरंक्षण व संवर्द्धन हो सके।
इसी क्रम में आज बूढ़ी गंगा की तर्ज पर नीम नदी के जीर्णोद्धार के कार्य का भी शुभारम्भ सांसद श्री राजू भैया ने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ श्रमदान करके किया।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि जल संवर्द्धन की दृष्टि से तालाबो के जीर्णोद्धार के कार्य का आज शुभारम्भ किया गया है जल संचयन हेतु समस्त ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया है। जिले में 75 तालाब बनायें जायेंगें। जो तालाब सूख गये हैं उन्हें भी जीवंत किया जायेगा साथ ही नीम नदी के जीर्णोद्धार का कार्य भी कराया जायेगा।