दिव्यांग अपने को असहाय न समझें, सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें-सांसद

कासगंज: सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया की अध्यक्षता तथा विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह की सोलंकी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की उपस्थिति में आज विकास भवन के विवेकानंद सभागार में दिव्यांगजनों को निःशुल्क बैटरीयुक्त मोटराइज्ड ट्राइसाइकिलों का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 55 पात्र दिव्यांगजनों को बैटरीयुक्त मोटराइज्ड ट्राइसाइकिलें प्रदान की गईं।
सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा सबका साथ, सबका विकास के अंतर्गत आप दिव्यांगजनों का भी ध्यान रखा जा रहा है। केन्द्र व प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। दिव्यांगजनों की कठिनाई को देखते हुये अब सरकार द्वारा उन्हें मोटराइज्ड ट्राइसाइकिलें निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। ताकि दिव्यांगजनों को कहीं आने जाने में ज्यादा मेहनत न करनी पड़े। यदि किसी दिव्यांगजन को अन्य सुविधायें, शौचालय, आवास, राशन, पेंशन की सुविधायें नहीं मिल रही हों या अन्य कोई समस्यायें हैं तो सम्बन्धित विभाग में बतायें, तुरंत निराकरण कराया जायेगा। मोटराइज्ड ट्राइसाइकिलों हेतु अभी 150 आवेदन लम्बित हैं, इनका परीक्षण कराकर वितरण कराया जायेगा। विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि सरकार द्वारा तमाम जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही हैं। पात्र इनका भरपूर लाभ उठायें।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख सहावर, कासगंज, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी, अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *